रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी येजना के तहत 1 सितम्बर से 450 रूपये में उपलब्ध करवाया जायेगा गैस सिलेण्डर - JALORE NEWS
NFSA-families-who-register-under-the-scheme-will-get-benefits |
योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले एनएफएसए परिवारों को मिलेगा लाभ - NFSA families who register under the scheme will get benefits
जालोर ( 30 अगस्त 2024 ) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) लाभार्थियों को 1 सितम्बर से गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिल सकेगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा लंबे समय से 450 रूपये में सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए एनएफएसएस लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा हैं तथा वर्तमान में सीडिंग का कार्य ई-मित्र व उचित मूल्य दुकानों पर स्थापित पोस मशीन के माध्यम से किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में एनएफएसए पात्र परिवारों की संख्या 1 लाख 42 हजार हैं। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के ऐसे परिवार पात्र होंगे जिनके द्वारा ई-केवाईसी करवाई जा चुकी हैं। ऐसे परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने राशन कार्ड को एलपीजी आईडी व जनाधार से सीडिंग करवाये जाने के पश्चात् ही सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सकेगा। योजना के लाभ के लिए उपभोक्ता को नजदीकी ई-मित्र या उचित मूल्य दुकानों पर जाकर सीडिंग करवाये जाने का प्रावधान उपलब्ध करवाया गया है। एनएफएसए पात्र परिवारों को माह में अधिकतम एक गैस सिलेण्डर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही समस्त सब्सिडी योजनान्तर्गत देय सब्सिडी उपरांत मात्र 450 रूपये में मिलेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें