पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना, वर्तमान की आवश्यकता-जिला कलक्टर - JALORE NEWS
The-District-Collector-gave-the-message-of-nature-conservation-by-planting-trees-in-PM-Shri-Kendriya-Vidyalaya |
जिला कलक्टर ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश - The District Collector gave the message of nature conservation by planting trees in PM Shri Kendriya Vidyalaya
जालोर ( 5 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर एवं पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूजा पार्थ के मार्गदर्शन में सोमवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में ’वन महोत्सव’ के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का सन्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना, वर्तमान की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा के साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्राचार्य गोपाल मीना, विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी पौधें लगाकर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान ’वृक्ष लगाओ-प्रकृति बचाओ’ विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रकृति संरक्षण से संबंधित विभिन्न चित्र बनाकर प्रदर्शित किए गए।
जिला कलक्टर ने विद्यालय में चल रहे खिलौना पुस्तकालय व बालवाटिका कक्षा कक्ष का अवलोकन किया तथा विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों कि प्रशंसा की। उन्होंने कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप कर उनको अपने लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बाबूलाल मीना सहित विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें