मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो- राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत सघन पौधारोपण सप्ताह का हुआ शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
An-awareness-rally-was-organised-to-give-the-message-of-planting-more-and-more-trees |
जागरूकता रैली निकालकर दिया अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश - An awareness rally was organised to give the message of planting more and more trees
जालोर ( 1 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो- राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत 1 से 8 अगस्त तक चलाये जा रहे सघन पौधारोपण सप्ताह का शुभारंभ हुआ जिसके तहत हरियालो राजस्थान थीम पर सघन वृक्षारोपण किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के सघन पौधारोपण सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद जालोर परिसर से जागरूकता रैली को जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली वृक्षारोपण संदेशों की तख्तियों के प्रदर्शन के माध्यम से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक करते हुए सुन्देलाव तालाब तक पहुँची।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार, सुरेश सोलंकी, लाल सिंह, पार्षद दिनेश महावर, दिनेश बारोट, हीरालाल देवासी, मैथी देवी, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, वरिष्ठ प्रारूपकार बलवीर सिंह , गीता बारोट, सहित नगर परिषद के कार्मिक व शहरी नरेगा मजदूर उपस्थित रहे।
सुन्देलाव तालाब स्थल पर सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार, सुरेश सोलंकी, पार्षद दिनेश महावर, दिनेश बारोट, हीरालाल देवासी, मैथी देवी, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, वरिष्ठ प्रारूपकार बलवीर सिंह सहित नरेगा मजदूरों ने पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के उपरांत सभी को पौधों एवं पर्यावरण की शपथ दिलवाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें