रेगरान पंचायत बड़ाबास के चुनाव हुए सम्पन्न , अध्यक्ष पद पर सन्तोष जाग्रत हुए निर्वाचित
![]() |
Elections-of-Regran-Panchayat-Badabas-were-completed-Santosh-Jagrat-was-elected-to-the-post-of-President |
रेगरान पंचायत बड़ाबास के चुनाव हुए सम्पन्न , अध्यक्ष पद पर सन्तोष जाग्रत हुए निर्वाचित
ब्यावर ( 18 अगस्त 2024 ) आदर्श धडा रेगरान बडा बास के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर सन्तोष जाग्रत व उपाध्यक्ष पद पर अशोक बोकोलिया, राजेन्द्र चौहान, अशोक भट्ट, पुरुषोतम उजीरपुरिया, राधेश्याम खोरवाल तथा सचिव पद पर अजय तंवर नवनियुक्त हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वरशरण तंवर ने की। उक्त कार्यकारिणी में सह सचिव मनीष पंवार, कोषाध्यक्ष पद पर दौलत संवासिया, ललित खोरवाल, भण्डारी राधेश्याम भट्ट और संरक्षक मण्डल में ईश्वर तंवर, अशोक भट्ट, महेन्द्र तंवर, पूरण संवासिया, गोविन्द रिठाडिया को सर्व सम्मति से चुना गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में माणक बोहरा, चान्दमल रिठाडिया, विक्रम तंवर, दुष्यन्त चोहान, चन्द्रगुप्त मौर्य, सुनिल खोरवाल, उगमचन्द बोकोनिया, नरेश तंवर, प्यारेलाल तंवर श्यामलाल भट्ट संजय चौहान, कमलेश बोहरा, होटलाल तवर, सावरलाल फुलबारी, नरेन्द्र तंवर, भवर लाल बालोटिया, बब्लू कुडिया, भारत पंवार, सुनिल तवर हेमराज फुलबारी, चेतन तवर, मनीष तंवर, इत्यादि सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें