संचल मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता शिविर का आयोजन - RANIWARA NEWS
![]() |
Awareness-camp-organized-through-Sanchal-mobile-van |
संचल मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता शिविर का आयोजन - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 19 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अपर न्यायाधीश एवं सचिव अहसान अहमद के आदेशानुसार व तालुका विधिक सेवा समिति रानीवाड़ा के अध्यक्ष शालीनी चौधरी के निर्देशानुसार संचल मोबाइल वैन के माध्यम से ग्राम पंचायत धानोल,जाखडी़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया !
जिसमें पिएलवी चन्दुलाल भील ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिविर में माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम, लोक अदालत,स्थाई लोक अदालत प्रिलिटिगेशन, सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत 28.9.2024 को न्यायालय परिसर रानीवाड़ा में लोक अदालत लगने के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित कृष्ण राम राणा पाल, रतनलाल रोहिण हिरपुरा आदि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें