मानव तस्करी यूनिट जालोर द्वारा बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा पर त्रैमासिक समन्वय बैठक का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Human-Trafficking-Unit-Jalore-organized-quarterly-coordination-meeting-on-protection-of-children-s-rights |
मानव तस्करी यूनिट जालोर द्वारा बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा पर त्रैमासिक समन्वय बैठक का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 18 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, संरक्षण, पुनर्वास, बालश्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के उद्देश्य से आज मानव तस्करी यूनिट (AHTU) जालोर द्वारा त्रैमासिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव ने की, जो पुलिस लाइन जालोर के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में श्री आवडदान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर; श्री बाबूलाल, पुलिस निरीक्षक व प्रभारी ए.एच.टी.यु. जालोर; श्रीमति सरिता चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य; श्रीमति नजमून निशा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य; श्री सुभाषचंद्र मणी, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग; श्री खींवसिंह राजपुरोहित, वात्सल्य चाइल्ड केयर होम जालोर; श्री कांतिलाल, चाइल्ड हेल्प लाइन जालोर; और श्रीमति हेमलता जैन, सामाजिक कार्यकर्ता सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने बालश्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए थानावार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाल अधिकार से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और गुमशुदा बच्चों के मामलों में शीघ्रता से जांच करते हुए बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नाबालिग बच्चों की अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करने और गुमशुदा या अपहृत बालकों की दस्तयाबी के प्रयासों को तेज करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने बाल अधिकार संरक्षण के लिए समन्वित और गंभीर प्रयासों का आश्वासन दिया, ताकि जिले में बच्चों के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें