महिला के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया - BHINMAL NEWS
Main-accused-of-assaulting-woman-arrested |
महिला के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 12 सितंबर 2024 ) भीनमाल कस्बे में महिला के साथ मारपीट और अश्लीलता करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 10 सितंबर 2024 को पीड़िता ने पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्ज कराई,
जिसमें बताया कि 8 सितंबर 2024 की शाम को वह अपने घर पर बैठी थी, तभी पड़ोसी महेन्द्र पुरोहित, उसकी पत्नी और पुत्र ने अनाधिकृत रूप से उसके घर में प्रवेश किया और उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने पीड़िता के बाल पकड़कर जोर से खींचा और उसे सड़क की तरफ ले जाने लगे। इस दौरान आरोपी ने उसके कपड़े भी खींचे, जिससे उसकी लज्जा भंग हुई।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भीनमाल में प्रकरण संख्या 368/2024 के तहत धारा 333, 115(2), 74, 76 बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जालोर, श्री ज्ञानचन्द्र यादव ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर श्री रामेश्वर लाल और पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल श्री अनराज राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री घेवराराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने कस्बा भीनमाल के विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुख्य अभियुक्त महेन्द्र पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने पीड़िता के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने और मारपीट करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने पीड़िता के कपड़े खींचकर उसकी लज्जा भंग की।
अभियुक्त महेन्द्र राम पुत्र विरमाराम जाति पुरोहित, उम्र 45 वर्ष, निवासी ईटादा (पुलिस थाना झाब), हाल निवासी ओडो की गली, भीनमाल, जिला जालोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. श्री घेवरराम, थानाप्रभारी
2. श्री चेनाराम, सहायक उपनिरीक्षक
3. श्री रामलाल, कांस्टेबल 243
4. श्री दिनेश कुमार, कांस्टेबल 298
5. श्री दिनेश कुमार, कांस्टेबल 1122
6. श्री श्रवण कुमार, कांस्टेबल 589
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे पीड़िता को न्याय मिलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें