वर्मीकम्पोस्ट इकाई स्थायी निर्माण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
Online-applications-invited-under-Vermicompost-Unit-Permanent-Construction-Program |
वर्मीकम्पोस्ट इकाई स्थायी निर्माण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
जालौर ( 2 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन के लिए वर्मीकम्पोस्ट इकाई स्थायी निर्माण कार्यक्रम के तहत राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि वर्मीकम्पोस्ट इकाई स्थायी निर्माण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए कृषक/नागरिक अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क में जाकर या स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर एसएसओ आईडी/जनाधार आईटी का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस र्यक्रम में आवेदनों का निस्तारण ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा। पात्र कृषकों/पशुपालकों के पास भू-स्वामित्व के साथ ही पर्याप्त पशुधन, पानी एवं कार्बनिक पदार्थ की उपलब्धता होनी चाहिए। कृषकों को स्थायी वर्मीकम्पोस्ट इकाई निर्माण विभागीय दिशा-निर्देशानुसार करवाना होगा जिस पर अधिकतम 50 हजार रूपये तक अनुदान देय है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें