संवत्सरी एवं अनन्त चतुर्दशी पर बंद रहेगें बूचड़खाने और मांस मछली की दुकानें - JALORE NEWS
Slaughter-houses-and-meat-and-fish-shops-will-remain-closed-on-Samvatsari-and-Anant-Chaturdashi |
संवत्सरी एवं अनन्त चतुर्दशी पर बंद रहेगें बूचड़खाने और मांस मछली की दुकानें - JALORE NEWS
जयपुर ( 8 सितंबर 2024 ) भाद्रपद माह में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के प्रमुख पर्व पर्युषण एवं दशलक्षण पर्व को ध्यान रखते हुए स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सुरेश कुमार ओला द्वारा पर्युषण पर्व एवं संवत्सरी तथा अनन्त चतुर्दशी के दिन राज्य के सभी बूचड़खाने एवं मांस मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए है l
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने राजस्थान के सम्पूर्ण जैन समुदाय से विनम्र प्रार्थना की है कि सभी नगर निकाय अपने इलाके में निर्देशों की सख्ती से पालना करवाए l अगर कहीं आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो सजग सहधर्मी का कर्तव्य निभाते हुए उसके खिलाफ नियम के मुताबिक उचित कार्रवाई करवाने के लिए स्वायत्त शासन विभाग को अवगत करवाए l
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया की जैन धर्म के अनुसार भाद्र मास में पर्युषण पर्व को अति पवित्र माना जाता है। इस दौरान जैन धर्मावलंबियों द्वारा विशेष पूजा आराधना,व्रत,उपवास, संयम साधना व धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। तब मूक पशुओं का वध कर उनके मांस का विक्रय करने से जैन समाज की निर्मल भावनाएं आहत होती हैं। पर्युषण जैन समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण महापर्व है। जियो और जीने दो यह मूल मंत्र है। जैन धर्म में अहिंसा को बहुत ही सूक्ष्म रूप में प्रतिरूपित किया है। इसलिए राज्य सरकार से भाद्रपद माह के प्रमुख पर्वों की सूची राजस्थान सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर स्थायी आदेश करने के निवेदन किया था l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा,सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गोतम कुमार दक,अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धित समिति राजस्थान विधान सभा के सभापति पब्बाराम विश्नोई, सदस्य प्रताप पुरी महाराज,तारा चन्द जैन, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी,बालमुकुन्दाचार्य महाराज,महन्त बालक नाथ महाराज, लादुराम पितलिया,अतुल भंसाली, अशोक जी कोठारी का आभार प्रकट किया एवं श्रमण पुष्पेन्द्र मुनी,जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया का आभार प्रकट किया l
इस कार्य में अतिरिक्त मुख्य सचिव,मुख्यमंत्री शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव मुख्य मंत्री आलोक गुप्ता,प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन टी. रविकान्त,निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सुरेश कुमार ओला, वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी हारून अली,अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव राजन विशाल,निदेशक नलिनी कठोतिया,सहायक निदेशक (चतुर्थ) सुशील कुमार के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के युवा वर्ग ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें