राजस्थान में 'जीजी' के नाम से मशहूर जोधपुर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
Suryakanta-Vyas |
राजस्थान में 'जीजी' के नाम से मशहूर जोधपुर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
7 बार चुनाव लड़ा, 6 बार जीतीं
राज्यपाल, CM, गहलोत ने जताया शोक
1963 से राजनीति में एक्टिव थीं जीजी
उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 1963 में जनसंघ की सदस्य बनकर किया था. उसके बाद 1969 में जोधपुर शहर की उपाध्यक्ष बनीं. 1977 में जनता पार्टी की जोधपुर जिला अध्यक्ष बनीं. 1980 में बीजेपी बनने के बाद उन्हें जोधपुर महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया. 1983 से लेकर 1990 तक महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं. 1987 में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद की सदस्य बनीं. सूर्यकांता व्यास ने 1972 और 1983 में नगर परिषद से पार्षद का चुनाव जीता. उसके बाद 1990, 1993, 2003, 2008 और 2013, 2018 के विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बनीं.
कई बार जेल भी गई थीं सूर्यकांता व्यास
सूर्यकांता व्यास ने सत्याग्रहों के दौरान कई बार जेल यात्राएं भी की थीं. राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए राजस्थान के महिला जत्थे का नेतृत्व भी किया था. उसके बाद 26 जनवरी 1992 में कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा रोहण के लिए भी यात्रा की. 3 नवंबर 1992 को जोधपुर में पार्टी के रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व किया और इस दौरान इंजन की टक्कर से घायल भी हुईं थीं. 2 जुलाई 1994 को जम्मू में डोडा सत्याग्रह आंदोलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में सत्याग्रह एवं गिरफ्तारी भी दी थी.
पति सप्लाई इंस्पेक्टर, पिता पुलिस इंस्पेक्टर
पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के पति उमाशंकर व्यास सप्लाई इंस्पेक्टर थे वहीं पिता फतेहराज कल्ला राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर थे. जीजी हमेशा चाहे बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की हमेशा विकास को लेकर मुखर रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब जोधपुर आए हैं तब तक सूर्यकांता व्यास से उनके स्वास्थ्य को लेकर हाल-चाल जाना है. हाल ही में प्रधानमंत्री राजस्थान हाईकोर्ट के जुबली समारोह में भाग लेने आए थे उसे दौरान एयरपोर्ट पर भी काफी देर तक बात की.
भाजपा ने नहीं दिया था टिकट
2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सूरसागर सीट से नए चेहरे देवेंद्र जोशी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि व्यास को टिकट नहीं दिया गया था। वह पिछले दस महीनों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। पहले उनका इलाज एमडीएम अस्पताल में चल रहा था, हालात बिगड़ने पर उन्हें एम्स, जोधपुर रेफर किया गया था। सूर्यकांता व्यास के निधन से उनके समर्थकों और राजनीतिक जगत में गहरा शोक है।
सीएम शर्मा ने जताया दुख
सूरसागर विधानसभा से पूर्व विधायक, भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्या, सूर्यकान्ता व्यास 'जीजी' के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। कुछ दिन पूर्व ही उनसे भेंट हुई थी जहां उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मेरे प्रति उनका अपार स्नेह और वात्सल्य सदैव बना रहा। उनका स्वर्गवास भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शेखावत ने कहा अपूरणीय क्षति
हमारी वरिष्ठ नेता श्रद्धेय सूर्यकांता व्यास जी का देहावसान जोधपुर क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक जीवन की अपूरणीय क्षति है। “जीजी” छह बार क्षेत्र से विधायक रहीं। उनकी लोकप्रियता और वरिष्ठता का सभी सम्मान करते थे। इस लोकसभा निर्वाचन के पूर्व मुझे उनका आशीर्वाद मिला था। उनसे हुई भेंट स्मृति पटल पर अंकित है। मैं हृदय से दुखी हूं। प्रभु श्रीराम उनकी आत्मा को अपनी शरण प्रदान करें। परिवारजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें