श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर शुरू , संघ व्यष्ठि से समेष्ठी और परमेष्ठि का मार्ग, ईश्वरसिंह - JALORE NEWS
Shri-Kshatriya-Yuvak-Sangh-s-primary-training-camp-begins |
श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर शुरू , संघ व्यष्ठि से समेष्ठी और परमेष्ठि का मार्ग, ईश्वरसिंह - JALORE NEWS
जालौर ( 14 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जिले के भवरानी निकटवर्ती हनुमान बगिची बाला में श्री क्षत्रिय युवक संघ का आहोर मण्डल का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ।
शिविर संचालक इश्वरसिंह सरण का खेड़ा ने सभी का तिलक द्वारा स्वागत करते हुए कहा की वर्तमान समय में हम इस बात को भूल गये कि हमने मनुष्य योनी और क्षत्रिय के घर में जन्म लिया है और यह मनुष्य योनि में बहुत मुश्किल से मिलता है। हमको भगवान ने तो श्रेष्ठ बना दिया परन्तु हम स्वयं उस श्रेष्ठता का रास्ता भूल गये हम सुंदर मनुष्य बने ,श्रेष्ठ बने इस हेतु यह अभ्यास करवाया जा रहा, इस शिविर में हमको यह अभ्यास मनुष्य बनाने का ही है।
आहोर मण्डल प्रमुख राजेन्द्रसिंह भवरानी ने बताया की इस शिविर में बाला,धींगाणा,भवरानी, गुंडा रामा, कोराना,राजनवाडि उण रातडी खण्डप आकोरापादर थुम्बा जोगावा पांचोटा देवान कुलथाना तोडमी मोरुआ रटुजा आहोर नगर सहित आस -पास के 141 स्वयसेवक भाग ले रहे हैं।
जिनको प्रान्त प्रमुख खुमानसिंह दुधिया, मदनसिंह थुम्बा, अमरसिंह ऊण, मोरध्वजसिंह बाला, जयसिंह आकोरापादर, पृथ्वीराज धीगाणा, वांग सिंह पांचोटा नरेंद्रसिंह बाला सहित दर्जनों घट और पथक शिक्षक शिक्षण दे रहे हैं। शिविर की व्यवस्था ठाकुर गोरधनसिंह बाला व पुरा जोधा परिवार इस व्यवस्था में लगा हुआ है। संघ के इस शिविर में सुबह प्रभात जागरण से प्रारंभ होकर रात्रि विश्राम तक की पूरी दिनचर्या केंद्र द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित रहती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें