महिला मरीज को किया रक्तदान, 14वीं बार निभाई मानवता की मिसाल - JALORE NEWS
Donated-blood-to-a-female-patient-set-an-example-of-humanity-for-the-14th-time |
महिला मरीज को किया रक्तदान, 14वीं बार निभाई मानवता की मिसाल - JALORE NEWS
जालोर ( 18 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में तैनात कांस्टेबल अमराराम (बैज नंबर 483) ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। कांस्टेबल अमराराम ने सामान्य अस्पताल, जालोर में भर्ती महिला मरीज श्रीमती नेनू देवी, पत्नी श्री शंकरलाल, निवासी साफाड़ा को रक्तदान कर उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमती नेनू देवी को आपातकालीन बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान (A-पॉजिटिव) रक्त की कमी हो गई थी, जिसे पूरा करने के लिए कांस्टेबल अमराराम ने तुरंत रक्तदान किया।
यह अमराराम का 14वां रक्तदान था, जो कि जरूरतमंदों की मदद करने की उनकी अद्वितीय भावना को दर्शाता है। उनके इस सहरानीय कार्य के लिए अस्पताल के स्टाफ और मरीज के परिवार ने उनका आभार प्रकट किया। कांस्टेबल अमराराम की इस निस्वार्थ सेवा ने जालोर पुलिस बल का मान बढ़ाया है और समाज में पुलिसकर्मियों की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है।
इस प्रकार के नेक कार्य से कांस्टेबल अमराराम ने न केवल जरूरतमंद की मदद की बल्कि अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें