चिकित्सा विभाग द्वारा किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Free-health-camp-organized-by-medical-department |
चिकित्सा विभाग द्वारा किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 20 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के अंतर्गत शुक्रवार को मीणों का वास ,शान्ति नगर,वार्ड नंबर 23 जालोर में निशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया की शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक निशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 156 रोगियों का पंजीकरण हुआ जिसमें 55 पुरुष व 101 महिला थी।
शिविर में 14 ANC चेकअप ,16 बच्चो का टीकाकरण,13 हीमोग्लोबिन , 09 ब्लड शुगर, 01 एचआईवी, 01 वीडीआरएल व 01 हेपेटाइटिस की जांच की गई।
निशुल्क आउटरीच शिविर में रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, परिवार कल्याण के साधनों एवं स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।
शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिंटाला ने बताया कि शिविर में डॉ राजसिंह भंडारी, डॉ शांतिलाल माथुर, मेल नर्स द्वितीय कुलदीप सिंह, एलटी लक्ष्मी नारायण ,एएनएम मंजू, शिला, खुशबू, कुसुम गर्ग सहायिका सोनी देवी एव संतोष ने सेवाएं दी। स्वास्थ्य शिविर में वार्ड पार्षद श्री दिनेश बारोट भी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें