सायला में 1500 किलोग्राम दूषित मावा किया नष्ट , शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत दी दबिश - JALORE NEWS
![]() |
1500-kg-of-contaminated-mawa-destroyed-in-Sayla-raid-conducted-under-campaign-against-pure-food-adulteration |
सायला में 1500 किलोग्राम दूषित मावा किया नष्ट , शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत दी दबिश - JALORE NEWS
जालोर ( 20 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS त्यौहारों के सीजन में आमजन को शुद्ध, ताजा और स्वच्छ खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच के सैम्पल लिए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान एवं जिला कलेक्टर प्रदीप गावंडे के निर्देशन में विभाग की टीम ने शनिवार को सायला क्षेत्र में मेसर्स शिवकृपा डेयरी के सियावट रोड गोदाम में निरीक्षण कर नमुनीकरण की कार्यवाही की गई और 1500 किलोग्राम दूषित मावा मौके पर ही नष्ट किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सायला क्षेत्र में मेसर्स शिव कृपा डेयरी के गोदाम सियावट रोड में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 1500 किलोग्राम दूषित बदबूदार मावा कोल्ड स्टोरेज में संग्रहित कर रखा हुआ था। खाद्य विक्रेता नारायण भाई से मावा के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि यह मावा 1 माह पहले तैयार किया गया था और त्यौहार के सीजन में इसका विक्रय किया जाना था, जिसे 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचान किया जाता है।
मौके पर फर्म का एफएसएसएआई लाइसेंस भी उपलब्ध नहीं था।
खाने योग्य नहीं होने ओर आमजन के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले इस 1500 किलोग्राम मावा को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
एफएसओ हनवन्त सिंह में बताया कि निरीक्षण के दौरान मावा एवं दूध के तीन सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए है, रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें