वांछित फाउंडेशन दिल्ली द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
![]() |
International-Senior-Citizens-Day-celebrated-by-Vanchit-Foundation-Delhi |
वांछित फाउंडेशन दिल्ली द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
दिल्ली ( 4 अक्टूबर 2024 ) अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 2024 के अवसर पर वृद्ध आश्रम दिल्ली, मे वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा के नेतृव में वांछित महिला टीम के सामानित सदस्यों ने वृद्ध आश्रम जाकर जल पान का वितरण किया l हमारे संवाददाता से वार्तालाप करते हुऐ l
सुनीता मेहरोत्रा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक दिवस को मनाने का उद्देश्य सभ्य समाज में अन्तर पीढ़ीगत बन्धन के महत्त्व पर ज़ोर देने के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान को पहचनाना और उनके कल्याण के सन्दर्भ में जागरूकता बढ़ाना हैं l साथ ही यह भी कहा कि वांछित फाउंडेशन, दिल्ली समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवम् उत्तरदायित्व को निभाने के लिए हमेशा तत्पर हैं l
International Senior Citizens Day celebrated by Vanchit Foundation Delhi
Delhi (4 October 2024) On the occasion of International Senior Citizens Day 2024, members of Vanchit Mahila Team led by Founder and National President of Vanchit Foundation Sunita Mehrotra visited the Vridha Ashram Delhi and distributed refreshments. While talking to our correspondent, Sunita Mehrotra said that the purpose of celebrating Senior Citizens Day is to emphasize the importance of inter-generational bond in a civilized society as well as to recognize the invaluable contribution of senior citizens and raise awareness regarding their welfare. She also said that Vanchit Foundation, Delhi is always ready to fulfill its commitment and responsibility towards the society.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें