खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य - JALORE NEWS
![]() |
Last-date-for-e-KYC-extended-to-31-October |
ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई - Last date for e-KYC extended to 31 October
जालौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2024 तक किया गया है। यदि 31 अक्टूबर तक नहीं करवाई जाती हैं तो ई-केवाईसी से वंचित सभी चयनित लाभार्थियों के नाम राष्ट्रीय सुरक्षा योजना से हटा दिए जाएंगे।
रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थी राशन गेहूं प्राप्त करने के लिए किसी भी स्थिति में 31 अक्टूबर से पूर्व अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर पोस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लेवें। योजनान्तर्गत नये चयनित लाभार्थियों की ई-केवाईसी गेहूं वितरण से पूर्व इस अवधि में उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से की जायेगी। अगर किसी उपभोक्ता के फिंगर प्रिंट नहीं आते है तो उनके लिए आइरिस मशीन से आँखों की पुतलियां को स्कैन कर ई-केवाईसी की जायेगी। ई-केवाईसी का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें