दो दिवसीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर, शहर में महिला शिक्षिकाओं ने लिया प्रसार प्रचार का जिम्मा - JALORE NEWS
![]() |
Preparations-are-in-full-swing-for-the-two-day-convention |
दो दिवसीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर, शहर में महिला शिक्षिकाओं ने लिया प्रसार प्रचार का जिम्मा - JALORE NEWS
जालौर ( 23 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन शहर के राजेंद्रनगर विद्यालय में 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगा ।
इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम संयोजक कृष्णपालसिंह सामूजा ने बताया कि मंगलवार शाम को जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़, जिला मंत्री कपूरसिंह राजपुरोहित सहित सभी उपशाखा अध्यक्ष, मंत्री और वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति एवं जिला सभा अध्यक्ष विजयसिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित, संरक्षक नारायणसिंह कुंपावत के सानिध्य में जिला प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। जिला कार्यकारिणी और आयोजन समिति की संयुक्त बैठक में सभी व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा को तय किया गया।
25 अक्टूबर प्रथम दिवस प्रातः काल 10 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में बहुमान, बौद्धिक और उद्घाटन सत्र, भजन संध्या का कार्यक्रम होगा तथा दूसरे दिवस खुली चर्चा, वार्ता के बाद समापन सत्र रहेगा। अधिवेशन के दौरान खुली चर्चा में जिले के समस्त उपशाखाओ से आने वाले प्रस्तावों को संकलित कर प्रदेश को भेजा जाएगा तथा जिला मंत्री द्वारा वर्ष पर हुए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन पठन होगा।
महिलाओं ने लिया शहर में निमंत्रण का जिम्मा
उपशाखा महिला मंत्री और कार्यक्रम उप संयोजक मीना परमार के नेतृत्व में भाग्यवती, सीता ओड, संतोष सोलंकी सहित महिला शिक्षिकाओं ने शहर के विद्यालयों का जिम्मा लेकर अधिकतम शिक्षकों को निमंत्रण दिया। समस्त शिक्षकों को शिक्षक हित हेतु अधिवेशन में भाग लेने की अपील की।
बौद्धिक सत्र में संत सानिध्य
जिला शैक्षिक सम्मेलन के बौद्धिक सत्र में मां भारती,सरस्वती माता और जयदेव जी पाठक के प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में भेरुनाथ जी अखाड़ा के पीर गंगानाथ जी महाराज का सानिध्य रहेगा आज वरिष्ठ शिक्षकों के नेतृत्व में अखाड़ा में निमंत्रण निवेदन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि अधिवेशन को लेकर स्मृति चिन्ह, स्थल, भोजन व्यवस्था, पंजीयन, पार्किंग, निमंत्रण आदि को लेकर कार्यक्रम अनुसार तैयारी हुई। बुधवार को उपशाखा मंत्री एवं उपसंयोजक मूलाराम प्रजापत अंबिकाप्रसाद तिवारी गणपतसिंह मंडलावत जसपालसिंह मंगलसिंह रमेशकुमार पुरोहित मुकेश सुंदेशा कल्पेश बोहरा करणसिंह हितेशकुमार ने प्रसार और व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें