विनायक फाउंडेशन अकादमी जालोर में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Students-were-made-aware-in-the-camp-through-street-plays-etc. |
शिविर में नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से छात्र-छात्राआें को किया जागरूक - Students were made aware in the camp through street plays etc.
जालौर ( 16 अक्टूबर 2024 ) वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा वित्तीय शिक्षा संदेशों का प्रचार किए जाने के लिए अग्रणी बैंक कार्यालय जालोर द्वारा बुधवार को विनायक फाउंडेशन अकादमी जालोर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर नुक्कड़ नाटक व वीडियो क्लिप के माध्यम से वित्तीय शिक्षा के बारे में छात्र-छात्राआें को जागरूक किया गया।
शिविर में जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक रमेश कुमार ने छात्रों को बचत का जीवन में महत्व, बचत खाता खोलने के लाभ, भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, रूपे कार्ड, डिजिटल लेनदेन, साइबर क्राइम, एसएमएस अलर्ट, वॉट्सएप बैंकिंग एस.बी.आई. व वित्तीय एवं डिजिटल प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के महत्व के बारे में बताया।
सहायक अर्जुन परिहार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के महत्व के बारे में बताने के साथ ही किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरन्त बैंक शाखा से सम्पर्क करने तथा टोल फ्री नंबर 14448 व 1930 एवं सीएमएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाक नुकसान से बचे जाने के बारे में जानकारी दी गई। फील्ड कॉर्डिनेटर भावेश ने खेल के माध्यम से वित्तीय बचत के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील चौधरी, हरीश कुमार सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें