टोबेको फ्री यूथ कैपेंन 2.0 : तम्बाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ - JALORE NEWS
![]() |
Tobacco-Free-Youth-Campaign-2.0-People-took-an-oath-to-not-consume-tobacco |
टोबेको फ्री यूथ कैपेंन 2.0 : तम्बाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ - JALORE NEWS
जालोर ( 9 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार की और से तम्बाकू सेवन से होने वाली अकाल मृत्यु को रोकने व इसके दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदेश में टोबेको फ्री यूथ कैपेंन 2.0 शुरू किया गया है। जिसके लिए चिकित्सा विभाग की टीम, ग्राम विकास व पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैपेंन 2.0 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर बैठक का आयोजन किया जा चुका है। जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भजनाराम विश्नोई ने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैपेंन 2.0 के तहत जिले में 60 दिवसीय कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके तहत तम्बाकू मुक्त ग्राम, तम्बाकू मुक्त विद्यालय, तम्बाकू मुक्त आंगनबाडी केन्द्र करने के लिए संबधित कार्मिक को गतिविधियों के आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी संदर्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओडवाड़ा में जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर विद्यार्थियों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया एवं तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें