हत्याकांड का खुलासे के लिए चांदुर,बुगांव और कोलर के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-of-Chandur-Bugaon-and-Kolar-staged-a-sit-in-protest-at-the-Collectorate-to-get-the-murder-case-solved |
हत्याकांड का खुलासे के लिए चांदुर,बुगांव और कोलर के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना - JALORE NEWS
जालौर ( 20 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS गणपतसिंह माण्डोली कि हत्याकांड को करीब डेढ माह हो जाने के बाद भी हत्या का पर्दाफाश करने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है इसलिए लोगो मे दिनो दिन आक्रोश बढता ही जा रहा है वही क्रमिक धरने का आज छठवा दिन है जिसमे काबावत (मरमार वंश) के 24 गांवो के सिरदार अपने अपने गांव कि बारी के अनुसार भाग लेगे धरने के छठवे दिन दिनांक 20/10/2024 को गांव चांदुर,बुगांव और कोलर के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिए धरने मे भाग लिया
आज से क्रमिक धरने का नम्बर चांदुर,बुगांव और कोलर गांव का नम्बर था इन गांव के ग्रामीणो ने बडी संख्या मे धरने पहुच कर ठा: गंगासिंह काबावत रामसीन के नेतृत्व कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने कि मांग कि गई एवंम उन्होंने कहा कि पुलिस कि मिलीभगत के कारण हत्यारो का खुलासा नही हो पा रहा है
क्योकि पुलिस को सब पता है लेकिन खुलासा करना नही चाहती है उन्होने जोर देकर कहां जब तक हत्यारो का खुलासा नही होता तो आन्दोलन उग्र किया जाऐगा
जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन कि होगी ठा; शेरसिंह चांदुर,ठा: जनकसिंह बुगांव,कुंवर चंद्रर्वीरसिंह रामसीन कुंवर गजेन्द्रसिंह सुराणा,राजेन्द्रसिंह बुगांव,उगमसिंह कोलर,पैपसिंह बुगांव,परबतसिंह बुगांव,वीरसिंह कोलर,अमरसिंह बुगांव,महेन्द्रसिह बुगांव,गणपतसिंह चान्दुर,मनोहरसिंह सुराणा,ईश्वरसिंह कोलर,करणसिह बावतरा,दौलतसिंह कोलर,हडमतसिंह कोलर,भंवरसिंह बुगांव,इन्द्रसिंह डोरडा,हरिसिंह चांदुर,चन्दन सिंह कोलर,हरिसिंह फैदाणी देवीसिंह चेकला,दलपतसिंह रोज खेडा,सवरूपपालसिंह राजीकावास,गोपालसिंह जावीया,विक्रमसिंह रनपुरा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें