युवा मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय एवं छात्रावास में संपर्क किया - JALORE NEWS
Youth-Front-contacted-colleges-and-hostels-under-the-membership-campaign |
युवा मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय एवं छात्रावास में संपर्क किया - JALORE NEWS
जालोर ( 8 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा जालौर द्वारा विभिन्न महाविद्यालय एवं छात्रावास मैं संपर्क करके युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई युवा मोर्चा के जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला संयोजक प्रकाश जांगू ने बताया कि युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा विशेष तीन दिवसीय संपर्क अभियान आयोजित हुआ इस अभियान में जालौर के राजकीय महाविद्यालय रेवतड़ा, राजकीय महाविद्यालय आहोर के आराधना डिग्री कॉलेज, भीनमाल के दिव्य ज्योति कॉलेज सहित विभिन्न महाविद्यालय एवं छात्रावास में जाकर संपर्क करके युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई ।।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि देश के लाखों युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से संतुष्ट होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं ।।
जिला प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया की सदस्यता अभियान के तहत युवा मोर्चा पूरे प्रदेश भर में युवा वर्ग के बीच में जाकर देश एवं प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार द्वारा किस प्रकार से पेपर लीक माफिया को गिरफ्तार किया जा रहा है एवं युवाओं हेतु विभिन्न माध्यम से रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसको लेकर आज का युवा भाजपा के साथ जुड़ने का मन बना चुका है एवं सदस्यता अभियान में पूरे उत्साह के साथ जुड़ रहा है ।।
इस अभियान में युवा मोर्चा के जिला मंत्री विकास सोलंकी, करड़ा मंडल अध्यक्ष ललित राजपुरोहित, जुंजाणी मण्डल अध्यक्ष खुमान सिंह पुनासा, जसवंतपूरा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राव , जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक मेघवाल , जालोर मण्डल महामंत्री धीराराम चौधरी, जोगेश ओझा, भानु प्रताप सिंह, धर्मपुरी गोस्वामी, राजवीर सिंह, गोपाल राजपुरोहित रेवतडा सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें