जैला में टोबोक 2.0 के गूंजे नारे : सिह - SIROHI NEWS
Slogans-of-Robot-2.0-resonated-in-the-district-Singh |
जैला में टोबोक 2.0 के गूंजे नारे : सिह - SIROHI NEWS
जैला ( 23 अक्टूबर 2024 ) SIROHI NEWS राज्य सरकार द्वारा न्याय सामाजिक अधिकारीता केंद्र के तत्वाधान में सा.न्या.अ. वि.सिरोही अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के दिशा निर्देश पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पँचायत जैला में सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह ने विधार्थियो को टुबोक कैंपेन 2.0 की तहत तम्बाकू,गुटखा,बीड़ी,
सिगरेट,अम्ल,डोडा,शराब,स्मेक, अफीम,अन्य प्रकार के नशे के दुष्प्रभाव समझाया गया। जो अल्प आयु में नशे की चपेट में आते है वह धीरे धीरे आदतन नशेड़ी बन जाते है जब उनको नशे के लिए धन का अभाव होता तो वह लूट,चोरी करने लगते है वह अपराथ की तरफ रुख करते है। वही समु देवी मेघवाल सरपँच ग्राम पंचायत जैला ने बताया की प्रशासन पोस्टर,नारो,रैली,
के जरिये विज्ञापनो से जागरूकता कर रही है।अतः हम सब की जिमेदारी है प्रत्येक नागरिक इस अभियान से जुड़कर राष्ट्र कार्यक्रम हिस्सा बनकर टुबोक 2.0 अभियान को सफल बनायें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें