एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर में 195 रोगियों को मिली राहत के साथ निःशुल्क दवाईया - BHINMAL NEWS
195-patients-got-relief-and-free-medicines-in-a-one-day-free-checkup-camp |
एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर में 195 रोगियों को मिली राहत के साथ निःशुल्क दवाईया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय खारी रोड़ पर स्थित नमन डेन्टल क्लिनिक में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर में 195 रोगियों को राहत के साथ निःशुल्क दवाईया भी दी गई ।
नमन क्लिनिक के संचालक डाॅ सुरेश सुन्देशा ने बताया कि एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर में डाॅ हितेश सोनी जोधपुर तथा डाॅ अंकित पटेल अहमदाबाद ने भी अपनी सेवाएं दी । इस अवसर पर टेढ़े मेढ़े दाँतो को सीधा करने, मसूडो से खून आना, मुँह व दाँतो से बदबू आना, नये दाँत व बत्तीसी लगाने, मुँह के कैंसर की प्रारंभिक जांच, दाँतो में ठण्डा गर्म लगना या मुँह का कम खुलना आदि कार्य कर रोगियों को राहत प्रदान की गई ।
इस अवसर पर सुनिल विश्नोई, मयूर शर्मा, विजय सुन्देशा, कृष्ण पारंगी, पोपटलाल टी कालेट सहित कई लोगों ने भी अपनी सेवाएं दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें