बागरा में तुलसी -शालीग्राम विवाह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - JALORE NEWS
![]() |
A-wave-of-devotion-gathered-at-the-Tulsi-Shaligram-wedding-in-Bagra |
बागरा में तुलसी -शालीग्राम विवाह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 13 नवंबर 2024 ) बागरा में मंगलवार को ठाकुरजी मंदिर में राजपुरोहित समाज बडावास बागरा द्वारा देव प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित तुलसी -शालीग्राम विवाह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब इसको लेकर मंगलवार शाम -6-00 बजें राजपुरोहितो के बडावास स्थित ठाकुरजी मंदिर में ढोल ढमाको के साथ भगवान शालीग्राम कि बारात आई जिनका श्री खेतेश्वर महिला मंडल बागरा द्वारा सामैया कर स्वागत किया
तत्पश्चात पं.रमेशचंद्रजी व्यास द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि विधान पूर्वक तुलसी -शालीग्राम को थाली में लेकर पवित्र अग्नि के समक्ष फेरे सम्पन्न करवाए इस दौरान महिला मंडल द्वारा मंगलगीतों से सम्पूर्ण मंदिर परिसर का वातावरण धर्ममय हो गया इससे पूर्व भजन संध्या,पाठ बिठाई एवं मायरा भराई कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ
कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं ने कन्यादान के रुप में विभिन्न सामग्री ,गहने व नकदी भेट कि तथा श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा ढोल कि मधुर थाप पर जमकर नृत्य किया मान्यताओं के अनुसार देवता जब जागते हैं तो भगवान श्रीहरि विष्णु सबसे पहले तुलसी कि प्रार्थना ही सुनते हैं ।
इसलिए उसे देवउठनी एकादशी भी कहते हैं तथा देवउठनी एकादशी प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी -शालीग्राम विवाह के रूप में मनाया जाता है श्री खेतेश्वर महिला मंडल बागरा एवं राजपुरोहित समाज बडावास बागरा द्वारा यह दुसरा वार्षिक तुलसी -शालीग्राम विवाह है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें