पत्रकार पत्रकारिता को आजीविका नहीं बनाये : कोमल भाई
![]() |
Brahma-Kumari-Center-organized-a-seminar-on-National-Press-Day |
ब्रह्माकुमारी केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन - Brahma Kumari Center organized a seminar on National Press Day
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 नवंबर 2024 ) स्थानीय ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज योग केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि शांतिवन मुख्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी बी के कोमल भाई, विशिष्ट अतिथि जोधपुर एवं पाली संभाग के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय सचिव शेख रईस अहमद तथा राज योग केन्द्र प्रभारी डाॅ गीता बहन के आतिथ्य में समारोह आयोजित किया गया । सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी मुख्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी बी के कोमल भाई ने कहा कि पत्रकारों को अपनी आजीविका के लिए पत्रकारिता को साधन नहीं बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपना आत्म बल बढ़ाते हुए अच्छाईयों द्वारा अपनी छवि को निखार कर जन मानस में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनना चाहिए । पत्रकार एक दीपक की तरह है । दीपक स्वयं जल कर समाज में रोशनी फैलाने का कार्य करता है ।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जोधपुर एवं पाली संभाग के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि पत्रकारों को हमेशा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । जबकि सुरक्षा के नाम पर कुछ भी उपलब्धि नहीं है । पत्रकार समाज का अभिन्न अंग है परन्तु समाज द्वारा पत्रकारों को तवज्जों नहीं मिल रही है । भंडारी ने राजस्थानी कहावत बताते हुए कहा कि हमें घड़ी भर की नवराई नहीं तथा पाई भर की कमाई नही । पत्रकारों के सामने सुरक्षा एवं आजीविका मुख्य समस्या है । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय सचिव शेख रईस अहमद ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर आने वाले संदेश खबर से पहले आ जाते है परन्तु उनकी विश्वसनीयता नहीं रहती है । इससे समाज दिग्भ्रमित होता है । भोंपू की आवाज़ के सम्पादक ईश्वर परिहार के कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बने पत्रकार पत्रकारिता का नाम बदनाम करने के साथ अपनी छवि को भी ठेस पंहुचा रहे हैं ।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र प्रभारी बी के गीता बहन ने कहा कि सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए राज योग केन्द्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । संगोष्ठी के दौरान युवा पत्रकार मुकेशकुमार सोलंकी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी पत्रकारों एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का मंच संचालन बी के नारायण भाई ने सफलता पूर्वक करते हुए कहा कि पत्रकार चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़े ।
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सडक यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने कहा कि हमें हर समय सुरक्षा का ध्यान रख कर वाहन चलाना चाहिए । नशे की प्रवृत्ति को छोड़ कर एवं परिवार का ध्यान रख कर सड़क पर वाहन चलावे ।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी दलपतसिंह राऊता, अशोक जाणी एवं थानाराम ने यातायात के नियमों को समझाते हुए कहा कि परिवार के बड़े सदस्यों को छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं देना चाहिए । हम सभी को यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अहम् भूमिका निभाने चाहिए । ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा सड़क दुर्घटना में अपने परिवार से बिछड़े लोगों को याद करते हुए संस्थान से जुड़े समाजसेवी जोरावरसिंह देवड़ा एवं अन्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर बी के लक्ष्मण भजवाड, बी के अर्जुन जीनगर, बी के पारस, बी के निकूल, बी के गणेश, बी के अंजलि, बी के कुमुदमाता, बी के शानू बहन, बी के रानी बहन, बी के मुकेश, रिकू बहन, राधामाता, देवूमाता, पाचूमाता, आसूसिंह राव, उत्तम गोस्वामी, मंगलाराम जागिंड, सतीश सुन्देशा, भरत सोनी, विक्रम माहेश्वरी, रविन्द्र रोहिण, भगवतसिंह देवड़ा, मनोहरसिंह देवड़ा, दीपाराम सुन्देशा, भीमाराम, आकाश, बिजलाराम, भावेश सहित कई लोगों ने भी भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें