ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत ने कायम की मिसाल, कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दान किए अपने बाल - JALORE NEWS
![]() |
Green-little-baby-Shreya-Kumawat-set-an-example-donated-her-hair-for-children-suffering-from-cancer |
ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत ने कायम की मिसाल, कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दान किए अपने बाल - JALORE NEWS
जयपुर ( 17 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS बाल दिवस के मौके पर कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली श्रेया कुमावत ने प्रेरणास्पद कार्य करते हुए कैंसर पीड़ित बच्चों की विग बनाने के लिए अपने बाल दान किए। श्रेया की इस पहल पर उसके परिजनों समेत सभी लोगों ने उसकी सराहना की।
ग्रीन लिटिल बेबी के नाम से मशहूर श्रेया कुमावत ने समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की। श्रेया ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अपने बाल जयपुर स्थित इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी के माध्यम से दान किए। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और दूसरों को प्रेरित करने का एक सशक्त उदाहरण है। इस अवसर पर श्रेया कुमावत को इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया और उनके कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की संस्थापक एवं डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने श्रेया के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा श्रेया कुमावत का यह कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके इस प्रयास से कैंसर पीड़ित बच्चों को नई आशा मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें