9 साल से फरार हत्या का इनामी आरोपी पप्पुराम आखिरकार गिरफ्तार, तमिलनाडु के स्टील व्यापारी की थी निर्मम हत्या - SANCHORE NEWS
Pappuram-the-accused-of-murder-who-was-absconding-for-9-years-has-finally-been-arrested |
9 साल से फरार हत्या का इनामी आरोपी पप्पुराम आखिरकार गिरफ्तार, तमिलनाडु के स्टील व्यापारी की थी निर्मम हत्या - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 2 अक्टूबर 2024 ) SANCHORE NEWS राजस्थान के सांचोर जिले के करड़ा थाना पुलिस ने 9 वर्षों से फरार इनामी आरोपी पप्पुराम को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया। पप्पुराम पर 2016 में तमिलनाडु के बड़े स्टील व्यापारी आर्यपन की निर्मम हत्या का आरोप है। जानकारी के अनुसार, पप्पुराम और उसके साथी मोडसिह ने व्यापारी को स्टील का सौदा करवाने के बहाने राजस्थान बुलाया था, जहां उसकी जान लेकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए गए।
घटना का खुलासा
1 जनवरी 2016 को भीनमाल पुलिस को दांतीवास गोचर भूमि में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जांच में मृतक की पहचान आर्यपन, निवासी पुडुकोटई, तमिलनाडु के रूप में हुई, जो स्टील का बड़ा व्यापारी था।
अनुसंधान में सामने आया कि योजनाबद्ध तरीके से आर्यपन को लूटने के लिए उसे राजस्थान बुलाया गया। मुख्य आरोपी मोडसिह को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जिसे 29 अगस्त 2022 को एडीजे कोर्ट भीनमाल ने हत्या, लूट और सबूत नष्ट करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। लेकिन घटना के बाद से ही पप्पुराम फरार था, जिसे अब करड़ा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी अभियान की कामयाबी
पुलिस अधीक्षक सांचोर श्री ज्ञानचन्द यादव, अति. पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनु और वृताधिकारी भवानी सिंह ईन्दा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थानाधिकारी नेमाराम ने किया। टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों श्री श्रवण कुमार, श्री किशनाराम, श्री शंकराराम, श्री कालुराम, श्री हनुमानाराम, श्री भैराराम और श्री पुराराम ने दिन-रात मेहनत कर इस कामयाबी को हासिल किया।
इस गिरफ्तारी ने न केवल हत्या के इस जघन्य मामले में न्याय की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है, बल्कि पुलिस की सक्रियता और सजगता को भी उजागर किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें