राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न - BHINMAL NEWS
Rashtriya-Swayamsevak-Sangh-s-Deepawali-meet-program-concluded |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम सह प्रांत कार्यवाह धनाराम के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
नगर कार्यवाह सांवलसिंह लोल ने बताया कि नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दीपावली स्नेहमिलन उम्मेद गार्डन में आयोजित किया गया । नगर को 10 बस्तियों में बांटकर कार्यक्रम के लिए संपर्क किया गया। जिसमें 421 उपस्थिति रही, उनमें से 141 मातृशक्ति परिवार सहित शिशु बाल से लेकर प्रौढ़-बुजुर्ग तक एक साथ मिलन स्तर पर उपस्थित हुए ।
जिनको अलग-अलग गण व्यवस्था में 1 घंटे तक खेल, योग, व्यायाम और बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुए । इसके पश्चात सामुहिक रूप से कुटुंब साथ बैठकर भजन गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई । जिसमें मातृशक्ति की विशेष भागीदारी रही। मीरा देवासी ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को कहानी रूप में रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग सह प्रांत कार्यवाह धनाराम ने अपने भजन एवं बौद्धिक में परिवार व्यवस्था के छोटे-छोटे सूत्र दिए । चर्चा संवाद रूप में अपने सनातन परंपरा को जीवित रखने वाले बिंदुओं पर अपनी बात की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग, जिला, नगर के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता सपरिवार उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें