संवेदनशीलता व जवाबदेहिता के साथ किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें विभागीय अधिकारी-जिला कलक्टर - JALORE NEWS
Talks-held-between-district-administration-and-farmer-representatives |
जिला प्रशासन एवं किसान प्रतिनिधियों के मध्य हुई वार्ता - Talks held between district administration and farmer representatives
जालोर ( 28 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जवाई नदी पुनर्जीवित की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने किसानों द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तुत किए गए मांग पत्र के संबंध में कृषि, विद्युत, सहकारिता, परिवहन, पुलिस एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को विभागीय स्तर पर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण संवेदनशीलता एवं जवाबदेहिता के साथ कार्य किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष ध्यान रखते हुए किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि, राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते की समस्याओं, 72 घण्टे में जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलवाने, खराब विद्युत मीटर को नियत समय में बदलने, मीटर रीडिंग सही लेने, कृषि के लिए विद्युत सप्लाई दिन में करवाने, कृषि यंत्रों पर बकाया अनुदान जारी करवाने, सहकारिता विभाग द्वारा बंद किए गए बी.एम.सी. सेन्टर को पुनः शुरू करवाने, सहकार दुर्घटना बीमा एवं सहकार ऋण बीमा का भुगतान सही समय पर करवाने, ग्रामों में पेयजल व पशुधन के लिए पर्याप्त एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, सहित विभिन्न मांगों पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने ध्यानपूर्वक सुनते हुए चर्चा की साथ ही विभागीय अधिकारियों को ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर अधिकारियों-कार्मिकों को पाबंद करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिवेदी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, नरपतसिंह, रतनसिंह कानीवाड़ा, सहित किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें