भाजपा अजमेर देहात ने मनाया वीर बाल दिवस : गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को किया नमन
![]() |
BJP-Ajmer-Rural-celebrated-Veer-Bal-Diwas |
भाजपा अजमेर देहात ने मनाया वीर बाल दिवस : गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को किया नमन
ब्यावर ( 26 दिसंबर 2025 ) वीर बाल दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ब्यावर विधानसभा संगठन अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी श्री गुरुद्वारा, स्टेशन रोड़, ब्यावर में गुरुवार सुबह 9 बजे आयोजित कीर्तन में शामिल हुए और साहिबजादों की सर्वोच्च बलिदान को स्मरण भी किया।
अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने वीर साहिबजादों के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि जब मुगलों ने आनंदपुर साहिब पर आक्रमण कर दिया था तो गुरु गोबिंद सिंह जी का परिवार बिखर गया और छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जिनकी आयु 9 वर्ष थी और बाबा फतेह सिंह जिनकी आयु 7 वर्ष थी, वे अपनी दादी माता गुजरी जी के साथ अलग हो गए। उन्हें मुगलों द्वारा पकड़कर सरहिंद ले जाया गया। वहां वज़ीर खान ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने का आदेश दिया, लेकिन साहिबजादों ने अपने धर्म और मूल्यों की रक्षा करते हुए इस्लाम धर्म स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
उनकी इस अडिगता और साहस के लिए उन्हें जिन्दा ही दीवार में चुनवा दिया गया था।वीर साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को हर वर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की घोषणा की। इस दिन को चुनने का उद्देश्य साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके वीरता के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना और साथ ही वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साहिबजादों के बलिदान और उनकी वीरता से प्रेरणा देना भी है।
साथ ही उपस्थित गणमान्य जनों ने भी अपने विचार रखते हुए मुख्य रूप से यह कहा कि वीर साहिबजादों ने अपने बलिदान से राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम किया है। इतनी कम आयु में इन्होंने धर्म और सत्य के लिए जो साहस दिखाया, वो हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस दौरान विधायक श्री शंकरसिंह रावत, कार्यक्रम जिला संयोजक श्री बृजकिशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री नरेश मित्तल, श्री जितेन्द्र कावड़िया, श्री कानाराम गुर्जर व अन्य गणमान्यजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें