भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को पुन: पत्र लिखकर भीनमाल को जिला बनाने की मांग - JALORE NEWS
![]() |
BJP-State-Minister-Sanwalaram-Dewasi-wrote-a-letter-to-the-Chief-Minister-regarding-making-Bhinmal-a-district |
भीनमाल को जिला बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा - BJP State Minister Sanwalaram Dewasi wrote a letter to the Chief Minister regarding making Bhinmal a district
जालौर ( 27 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान में नवगठित जिलो व संभागों प्रशासनिक दृष्टिगत क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता आदि के संबंध में वर्तमान परिप्रक्ष्य में समीक्षा हेतु निम्नानुसार राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में मंत्रीमण्डलीय उप-समिति का गठन किया गया था । मंत्रीमण्डलीय उप-समिति का गठन होते ही भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,कैबिनेट मंत्री व उप समिति के संयोजक मदन दिलावर को पत्र लिखा था।
देवासी ने पुन: पत्र के माध्यम से बताया कि भीनमाल को जिला की माँग कई वर्षों पुरानी है, भीनमाल जिला बनने के सभी प्रारूप तहत मापदंड रखता है।भीनमाल को जिला बनाने को लेकर भीनमाल व बागोड़ा में आंदोलन, धरना - प्रदर्शन सहित विभिन्न माध्यमों से भीनमाल को जिला बनाने की पुरज़ोर तरीक़े से माँग की गई थी।
भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक द्वेषभावना के कारण भीनमाल जिला बनने के सभी मापदंड होने के बावजूद जिला नहीं बनाया। देवासी ने शैक्षिक, व्यापारिक स्तिथि बताते हुए मुख्यमंत्री व उप समिति के संयोजक, सदस्यों को भीनमाल को जिला बनाने की माँग की।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें