हम हजार बार बाबा साहब अंबेडकर का नाम लेंगेः जूली
![]() |
BJP-government-is-a-government-of-loot-and-lies-Julie |
लूट और झूठ की सरकार है, भाजपा सरकार -जूली - BJP government is a government of loot and lies - Julie
जयपुर ( 18 दिसम्बर 2024 ) राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कल लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में की गई टिप्पणी ‘‘क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो।’’ की कडे़ शब्दों में निंदा करते हुए कहा अम्बेडकर देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, महिला और दलितों की आवाज हैं, वे हमारे दिल में समाये हैं और हम हजार बार बाबा साहब अंबेडकर का नाम लेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अदाणी पर अमेरिका की अदालत में लगे भ्रष्टाचार के आरोप, पूंजीपतियों को संरक्षण देने व मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में देश में जारी धरना और प्रदर्शन की श्रृंखला में आज शहीद स्मारक पर आयोजित धरने पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि यह सरकार झूठ और लूट पर चल रही है।
जूली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का बखान करने वालों को यह भी तो जानकारी होगी कि मणिपुर भी देश का हिस्सा है, वहां पिछले डेढ़ वर्ष से हाहाकार मचा हुआ है, महिलाओं और बच्चियों को निर्वस्त्र करके उन पर अत्याचार किये जा रहे हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को वहां जाने का समय तक नहीं मिला। वहां भी तो डबल इंजन की सरकार है।
जूली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सार्वजनिक मंच से झूठ बोलें, इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। मोदी ने ईआरसीपी को अटकाने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया, जबकि उन्हें पता होना चाहिए नवनेरा और ईसरदा बांधों का निर्माण तो कांग्रेस सरकार में ही हो गया था और कांग्रेस सरकार ने इस योजना को आगे बढाते हुए ईआरसीपी के लिये 10 हजार करोड आवंटित कर इसे आगे बढाने का काम किया है।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि सीकर और झुंझुनूं के लोग भी यहां बैठे हैं, आप बता दें कि नर्मदा का पानी आपके यहां आया क्या? जूली ने कहा कि बडे लज्जा की बात है कि देश के प्रधानमंत्री तक को सही जानकारी नहीं है कि नर्मदा का पानी कहां तक पहुंचा है। जब उन्हें ही यह पता नहीं है तो मुख्यमंत्री जी को क्या पता होगा कि एमओयू में क्या था। अब तो एमओयू को बदलकर एमओए कर दिया गया है। यह डबल इंजन की सरकार जनता से क्या छिपा रही है, इसका खुलासा किया जाना चाहिए। जूली ने कहा कि हम आने वाले विधान सभा सत्र में सरकार से इसका जवाब भी पूछेंगे।
जूली ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के जश्न पर आयोजित कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ। सरकार को मालूम था कि प्रदेश की जनता इस दिखावटी आयोजन से दूर ही रहेगी, तभी सरकार ने निजी स्कूलों की छुट्टी करवाकर, महिलाओं और स्कूली बच्चों को सरकारी वाहनों में भरकर सभास्थल पर पहुंचाया। यहां तक की मुख्यमंत्री जी के गृह जिले भरतपुर से तो नरेगा मजदूरों को भी गाडियों में भरकर मोदी जी से मिलाने के नाम पर भीड़ का हिस्सा बनाया।
टीकाराम जूली
राजस्थान नेता प्रतिपक्ष विधानसभा
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें