समस्त प्रजापति समाज का संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह दिसंबर में होगा आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Division-level-talent-award-ceremony-of-entire-Prajapati-community-will-be-organized-in-December |
समस्त प्रजापति समाज का संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह दिसंबर में होगा आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 02 दिसंबर 2024 ) समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान में दिसंबर माह में।समस्त प्रजापति समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।
संस्थान के उपाध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र राठौड़ जालोर ने बताया कि पाली संभाग के जालोर,पाली,सिरोही,सांचौर जिले के एवं प्रवासी समाज बंधु जो कुम्हार, प्रजापत, कुंभकार, प्रजापति है उनका प्रतिभावान सम्मान समारोह दिसंबर माह में आयोजित होगा । जिन विद्यार्थियों का परिणाम 01जनवरी 2024 से अब तक घोषित हुआ है उनको शामिल किया जाएगा । समारोह में कक्षा दसवीं , बारहवीं, स्नातक , स्नाकोत्तर, अन्य डिग्री, डिप्लोमा जिसमें 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले, राज्य व राष्ट्रीय स्तर खेलकूद, अन्य गतिविधियों में पदक जीतने वाले, राजकीय सेवा में चयनित कर्मचारियों का सम्मान ,समाज के नवरत्नों व धर्माचार्यों के द्वारा किया जाएगा । समारोह में शामिल होने के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है!
उक्त सम्मान समारोह का उद्देश्य समस्त प्रजापति समाज बंधुओ को एक जाजम पर एकत्रित कर विद्यार्थी , शिक्षित वर्ग का ग्रुप तैयार कर विद्यार्थी सम्मान समारोह, प्रोत्साहन, मोटिवेशन का कार्य करने के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए खुला मंच तथा जीवन की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना है भावी पीढ़ी को विभिन्न मंचो, सोशल मीडिया व डिजिटल के माध्यम से जागरूक कर प्रोत्साहन करना है । वर्ष 2025 के लिए समस्त प्रजापति के लिए घर-घर कैलेंडर पहुंचने की भी चर्चा की गई है । जिसका विमोचन भी किया जाएगा ।
पाली संभाग का समस्त प्रजापति सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमार एडवोकेट बाली, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा शिवगंज, उपाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़ एडवोकेट जालोर , दिनेश ओसवाल जालोर, प्रशांत मालवीया भीनमाल, दिनेश परिहार, राजेश मालवीया शिवगंज, सुरेश परमार, छगन रामिणा सुमेरपुर, रमेश प्रजापत सांचौर सहित संस्थान के सदस्यों व समाज बंधुओं के द्वारा आंकड़ा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है । समारोह की विभिन्न व्यवस्था के लिए संस्थान के सदस्य और समाजबंधु जुटे हुए हैं भविष्य में चिकित्सा शिविर के संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी संस्थान संयोजक ललित मेड़तिया एडवोकेट सुमेरपुर के द्वारा दी गई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें