फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी: दो वांछित आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Fraud-through-fake-documents-Two-wanted-accused-arrested |
फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी: दो वांछित आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 9 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस थाना जसवंतपुरा में दर्ज प्रकरण संख्या 83/28.10.2023 के अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी भादस के तहत सरपंच और ग्राम सेवक की फर्जी मोहर एवं हस्ताक्षर का उपयोग कर फर्जी पट्टे बनाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में –
1. जोगा राम पुत्र अजाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी सावीदर, पुलिस थाना भीनमाल।
2. भैराराम पुत्र निम्बाराम, उम्र 26 वर्ष, निवासी दांतलावास, पुलिस थाना जसवंतपुरा।
गौरतलब है कि मुख्य अभियुक्त जोगाराम पूर्व में भी फर्जी रजिस्ट्री के एक अन्य मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम की तत्परता:
यह कार्रवाई श्री मोटाराम आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर और श्री अन्नराज राजपुरोहित आरपीएस, वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री प्रतापसिंह और उनकी टीम द्वारा की गई।
टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का विवरण:
श्री ओमाराम, कानि.
श्री लक्ष्मण सिंह, कानि.
श्री आसू सिंह, कानि.
श्री विंजाराम, कानि.
मामले की जांच जारी:
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी प्राप्त करने और मामले की गहन जांच कर रही है।
आमजन से अपील:
पुलिस ने आमजन को सतर्क करते हुए अपील की है कि किसी भी जमीन, प्लॉट या संपत्ति को खरीदने से पहले उसके मालिकाना हक की जांच अवश्य करें। यह सावधानी आपको धोखाधड़ी से बचा सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें