दानवीर शिक्षक नरेंद्र सिंह ने आर्य वीर दल को दी 5.51 लाख की अनूठी भेंट - JALORE NEWS
![]() |
Generous-teacher-Narendra-Singh-gave-a-unique-gift-of-5.51-lakhs-to-Arya-Veer-Dal |
दानवीर शिक्षक नरेंद्र सिंह ने आर्य वीर दल को दी 5.51 लाख की अनूठी भेंट - JALORE NEWS
जालोर ( 21 दिसंबर 2024 ) दानवीर शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने पिता स्वर्गीय नारायण सिंह पुत्र रामसिंह की स्मृति माता मोहिनी देवी की प्रेरणा से आर्यवीर दल में वुशू खिलाड़ियों के समुचित प्रशिक्षण के लिए एक हॉल का निर्माण करने हेतु 5 लाख 51 हजार की राशि आर्य वीर दल के पदाधिकारी को भेंट की।
इस अवसर पर दानवीर शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आर्यवीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता विनोद आर्य, आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री शिवदत्त आर्य , संरक्षक दलपत सिंह आर्य , जालौर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संचालक प्रशांत सिंह को दान राशि भेंट करते हुए कहा कि पूर्व में आर्य वीर दल की हनुमान व्यायाम शाला में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं ।
राजपुरोहित जोधपुर में 1983 से 1995 तक आर्य समाज स्मृति भवन जोधपुर की गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन नई दिल्ली में आर्य वीरों के साथ भाग लिया । उन्होंने कहा कि आर्य वीर दल जालौर में राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों के संचालन के तहत यज्ञ एवं प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता एवं बालकों में आत्मरक्षा, चरित्र एवं संस्कार निर्माण करने मे प्रयासरत है , जो मेरे लिए प्रेरणादायक है । इस नेक काम में सहयोग करने के लिए मैंने दान दिया है । जो आने वाली पीढियों को तैयार करने में काम आएगा। मेरे लिए अपनी मातृ संगठन को दान देने में अत्यंत खुशी का एहसास हो रहा है ।
इस अवसर पर आर्य वीर दल के पदाधिकारीयों ने दानवीर शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडीजी जी की प्रधानाचार्य अर्चना गहलोत का साफा दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।
इस पर सुनील व्यास, निशा कुट्टी, महेंद्र बालोत उपस्थित थे।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें