जिला कलक्टर ने तकनीकी अधिकारियों के साथ सुंदेलाव तालाब के ओवरफ्लो पॉइंट सहित आस-पास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Inspection-of-the-surro-nding-areas-including-the-overflow-point-of-Sundelav-pond |
तालाब के ओवरफ्लो से पानी की निकासी के लिए नगर परिषद को सर्वे कार्य व पीडब्लयूडी को एस्टीमेट व डीपीआर बनाने के दिए निर्देश - Instructions given to the Municipal Council for survey work and PWD for making estimate and DPR for drainage of water from the overflow of the pond
जालोर ( 25 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सुंदेलाव तालाब के ओवरफ्लो के पानी की निकासी तथा नहर में अतिरिक्त पानी की समस्या का हल निकालने के लिए विभिन्न विभागों के तकनीकी अधिकारियों के साथ सुंदेलाव तालाब, धरड़ा पावटी सड़क पर स्थित नाले एवं धरड़ा पावटी रोड़ स्थित नाड़ी का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो पॉइन्ट से सामतीपुरा सड़क व फिर धरडा पावटी सड़क से होते हुए धरड़ा पावटी स्थित नाड़ी मे चौड़े नाले के माध्यम से पानी को धरड़ा पावटी नाड़ी में छोड़े जाने के लिए नगर परिषद को सर्वे कार्य एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को एस्टीमेट व डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.एस.मीना, अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिवेदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रोहित जेरवार, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें