सांचौर जिला मुख्यालय के सोनोग्राफी केंद्रों का किया निरीक्षण - SANCHORE NEWS
Instructions-given-to-follow-PCPNDT-Act |
पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना करने के दिए निर्देश - Instructions given to follow PCPNDT Act
जालोर ( 9 दिसंबर 2024 ) SANCHORE NEWS चिकित्सा विभाग पीसीपी एनडीटी दल द्वारा सांचौर जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना करने के लिए सेंटर के संचालक को निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. वीरेंद्र हमथानी ने नेतृत्व में पीसीपीएनडीटी दल ने सोमवार को सांचौर जिला मुख्यालय पर संचालित सरस्वती हॉस्पिटल, शिम्स हॉस्पिटल, मेडिपल्स हॉस्पिटल, बी लाल हॉस्पिटल, डॉ भजन सोनोग्राफी सेंटर का गहनता से निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान रजिस्टर एवं फॉर्म एफ का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सेंटर के संचालक को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अधिनियम की सख्ती से पालना के लिए निर्देशित किया साथ ही सेंटर पर वैद्यानिक चेतावनी के बोर्ड को सहज प्रदर्शन के लिए भी निर्देशित किया। संचालकों को फॉर्म एफ निर्धारित समयावधि में हस्ताक्षर कर अपडेट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाली मां वाउचर योजना के तहत सेंटरों को पात्र गर्भवती महिलाओ की निशुल्क सोनोग्राफी करने व निजी केंद्रों पर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी किए जाने संबंधित सूचना को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें