Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर दी शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानिए किस डेट से रहेंगे राजस्थान में अवकाश
![]() |
Madan-Dilawar |
Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर दी शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानिए किस डेट से रहेंगे राजस्थान में अवकाश
जयपुर ( 23 दिसंबर 2024 ) Madan Dilawar: आखिर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब खुद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर कह दिया है कि स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से ही होंगे।
शिविरा पंचाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश की अवधि 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ही पूर्व में ही घोषित की हुई थी। लेकिन पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि इस बार शीतकालीन अवकाश सर्दियों को देखते हुए किए जाएंगे। तभी से इस शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
ये बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि ” पूर्व में मैंने एक घोषणा की थी सरकारी विद्यालयों में छुट्टियां जब करेंगे जब सर्दी होगी। और अभी मौसम विभाग ने घोषणा की है कि एक दो दिन बाद से बहुत सर्दी पड़ेगी। आज भी चार-पांच जिलों में बारिश हुई है। ऐसे में अब मैं राजस्थान सरकार की ओर से घोषणा करता हूं कि सर्दी की छुट्टियां शिविरा पंचाग के अनुसार 25 दिसम्बर से ही शीतकालीन अवकाश होंगे।”
पहले शीतकालीन अवकाश में रखी परीक्षाएं, बाद में की स्थगित
शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार राज्य स्तर पर एक समान परीक्षा के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कलैण्डर जारी किया गया था। इसमें ये परीक्षाएं 27 दिसम्बर तक आयोजित की जानी थी। लेकिन बाद में राजस्थान के कई शिक्षक संघों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षा किए जाने का जमकर विरोध किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग बैकफुट पर आया और संशोधित परीक्षा कलैण्डर जारी किया गया। इसमें अब 24 दिसम्बर के बाद कोई अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया।
कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में में शीतकालीन अवकाश घोषित
राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर सोमवार तक असमंजस बना हुआ था। राजस्थान में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश होते आए हैं, लेकिन पहली बार शीतकालीन अवकाश को लेकर 23 दिसम्बर तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इधर राजस्थान के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो चुके हैं। ये अवकाश 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होंगे।
-------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें