सड़क हादसा: बोलेरो पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक फरार - JALORE NEWS
![]() |
Road-accident-Bike-rider-dies-tragically-after-being-hit-by-a-Bolero-pickup-driver-absconding |
सड़क हादसा: बोलेरो पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक फरार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 24 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS बागरा थाना क्षेत्र के बाकरा रोड पर मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जा घुसी और बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार अशोक कुमार (40) पुत्र मिश्रिमल घाची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वाहन पास के खेत में जाकर पलट गई। पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस का बयान:
थानाधिकारी जीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। पुलिस ने बाइक सवार अशोक कुमार का शव बागरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव उन्हें सौंपा जाएगा।
चालक की तलाश जारी:
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के जिम्मेदार बोलेरो पिकअप चालक की तलाश के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज गति और वाहन चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
हादसे का असर:
यह हादसा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से सड़कों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है।
आवश्यकता:
पुलिस और प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि हादसे के जिम्मेदार को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह हादसा यातायात नियमों के पालन की गंभीर आवश्यकता को दोहराता है।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें