पाडीव में श्री विष्णु भगवान एवं श्री राजा बली मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया - SIROHI NEWS
![]() |
The-13th-anniversary-of-Shri-Vishnu-Bhagwan-and-Shri-Raja-Bali-temple-was-celebrated-with-great-pomp-in-Padiv |
पाडीव में श्री विष्णु भगवान एवं श्री राजा बली मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया - SIROHI NEWS
सिरोही ( 11 दिसंबर 2024 ) SIROHI NEWS पाडीव स्थित श्री विष्णु भगवान एवं श्री राजा बली मंदिर में 13वें वार्षिकोत्सव मेले का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सुबह साधु-संतों के सान्निध्य में मेले का शुभारंभ हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से पधारे समाजबंधुओं ने चढ़ावा और स्वागत सत्कार कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशाल भजन संध्या:
रात्रि में आयोजित विशाल भजन संध्या कार्यक्रम ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। प्रसिद्ध भजन गायिका ललिता पंवार और सुरेंद्र पंवार ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। भजनों की मधुर ध्वनि और भक्तों का उत्साह पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहा।
संतों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर अनेक संत-महात्माओं और विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख संतों में श्री रामनाथ महाराज, अर्जुनदास महाराज, राजेंद्रगिरि महाराज, नारायण नाथ महाराज, निर्भयनाथ महाराज, गणेशगिरि महाराज, और योगगुरु मांगूनाथ महाराज शामिल रहे।
समाज के प्रमुख पदाधिकारी और विशिष्ट अतिथि जैसे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय भाई पढ़ीयार, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महेश भाई दाना, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाई धवल, जोधपुर जिला अध्यक्ष आकाश पंवार, और जालोर जिला अध्यक्ष जितेंद्र भूतवास ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई।
सामुदायिक सहयोग और आयोजन की सफलता:
27 गांवों के अध्यक्ष और समाजबंधुओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में तन, मन, और धन से सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवप्रकाश, मफाराम, सुरेश जी, बाबूलाल बर्लुट, प्रकाश मारू, सुनील दहिया, दिनेश जी मारवाड़ी, जतिन भाई, शिवराम, जवाना राम, गोविंद, थानाराम और उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
अतिथियों का सम्मान और भावी योजनाएं:
आयोजन के दौरान संतों और अतिथियों का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आगामी समारोहों के लिए बोलियां भी लगाई गईं, जिनमें भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन:
पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन मुरलीधर सागर और देवेंद्र धवल ने कुशलता से किया। आयोजन के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह और सामूहिक सहयोग इस मेले को अत्यंत सफल और भव्य बनाने में सहायक रहा।
इस भव्य आयोजन ने पाडीव क्षेत्र में भक्तिभाव और सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें