राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जालोर क्लब में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम - JALORE NEWS
![]() |
Various-programs-will-be-organized-at-Jalore-Club-to-mark-the-completion-of-one-year-of-the-state-government-s-tenure |
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जालोर क्लब में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम - JALORE NEWS
जालौर ( 6 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसम्बर तक एवं 17 दिसम्बर को जालोर क्लब में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समग्र प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह प्रभारी नियुक्त किया जाकर विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर को युवा सम्मेलन/युवा उत्सव, पंच गौरव कार्यक्रम व जिला स्तरीय प्रदर्शनी, 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, जिला विकास पुस्तिका व सुजस विशेषांक का विमोचन, 14 दिसम्बर को अन्त्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन तथा 15 व 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण जालोर क्लब में किया जायेगा।
उन्होंने सभी विभागीय प्रभारियों को निर्देशित किया हैं कि वे उनको सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
12 दिसम्बर को होगा ‘‘रन फॉर विकसित राजस्थान- 2024’’ (रवि-राज) का आयोजन
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे ‘‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’’ (रवि-राज) का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे ‘‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’’ (रवि-राज) का आयोजन होगा जिसमें जनप्रतिनिधि, महाविद्यालयों व विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट व गाइड, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन व खिलाड़ी आदि शामिल होंगे।
12 दिसम्बर से 12 जनवरी तक मनाया जायेगा ‘‘स्वामी विवेकानन्द मास’’
जिले में 12 दिसम्बर से 12 जनवरी तक ‘‘स्वामी विवेकानन्द मास’’ मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न प्रश्नोत्तरी, निबंध, कविता, खेल आदि प्रतियोगिता एवं सार्वजनिक स्थानों पर ‘‘सेवा से सीखे’’ आओ भाई करो सफाई’’ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी जालोर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जो संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें