’यूथ आइकॉन पुरस्कार’’ के लिए युवा बोर्ड की वेबसाईट पर युवा कर सकेंगे पंजीकरण - JALORE NEWS
![]() |
Youth-can-register-for-the-Youth-Icon-Award-on-the-website-of-the-Youth-Board |
’’यूथ आइकॉन पुरस्कार’’ के लिए युवा बोर्ड की वेबसाईट पर युवा कर सकेंगे पंजीकरण - JALORE NEWS
जालौर ( 2 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के अनुसरण में राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तर्ज पर 12 जनवरी को यूथ डे के अवसर पर राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की भांति राजस्थान ’’यूथ आइकॉन पुरस्कार’’ प्रदान किया जायेगा जिसके लिए युवा बोर्ड की वेबसाइट पर युवा पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए राज्य व राष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले 15-19 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवा को युवा आइकॉन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जायेगा।
राज्य में विभिन्न क्षेत्रों जैसे-कला व संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान तकनीकी, संचार एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्यमिता, महिला सशक्तीकरण तथा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं की खोज करके चयनित युवाओं को राज्य युवा महोत्सव में युवा आइकॉन पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
उन्हांने बताया कि ’’यूथ आइकॉन पुरस्कार’’ के लिए 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट https://youthboard.rajasthan.gov.in पर पंजीयन कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें