रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया दमखम - BHINMAL NEWS
![]() |
Youth-showed-their-strength-in-blood-donation-camp |
रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया दमखम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर मरुधरा ब्लड बैंक एवं यूथ फॉर नेशन के संयुक्त तत्वाधान में सियावट मानव हॉस्पिटल एवं राजकीय चिकित्सालय तवाव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें युवाओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया । तवाव में 40 यूनिट एवं सियावट में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर तवाव से यूथ फॉर नेशन के मुकेश सुथार, दिनेश सोनी, कैलाश सुथार, भगवानाराम सुथार, पुराराम मेघवाल, गणपतसिंह,जयंतिलाल सेन, वरदाराम देवासी, गोपाल देवासी, अमृत सुथार, सुरेश नामा, सतीश सेन, अश्विन सोनी ने अपनी सेवाएं दी ।
इस आयोजन में हॉस्पिटल स्टॉफ डॉ मनोज विश्नोई, राकेश विश्नोई मेल नर्स, शहजाद खान लेब टेक्नि., परमेश्वरी एनएम, डॉ वगताराम देवासी ने भी पूर्ण सहयोग किया । इस शिविर में डॉ रामशंकर भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही । मरुधरा ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सत्यप्रकाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । रक्त संग्रह मरुधरा ब्लड बैंक भीनमाल ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें