गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर होगा विशेष ’अटल जन सेवा शिविर’ का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Under-the-ownership-scheme-a-program-will-be-or-ganized-at-village,-panchayat-samiti-and-district-level-on-Friday |
गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर होगा विशेष ’अटल जन सेवा शिविर’ का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 24 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 26 दिसम्बर, गुरूवार को जिले के समस्त विशेष ‘अटल जन सेवा शिविर’ का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं के त्वरित गति से समाधान किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 26 दिसम्बर 2024 को विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे ब्लॉक स्तर पर विशेष ’अटल जन सेवा शिविर’ का आयोजन कर शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का निस्तारण करने के साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों से शिविर में आवेदन पत्र भरवाये जाएं।
स्वामित्व योजनान्तर्गत शुक्रवार को ग्राम, पंचायत समिति व जिला स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन - Under the ownership scheme, a program will be organized at village, panchayat samiti and district level on Friday
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 दिसम्बर, शुक्रवार को स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे व प्रोपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों को संबोधित किया जायेगा। स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
स्वामित्व योजनान्तर्गत 27 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जालोर क्लब में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत व जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत बिश्नोई सम्मिलित होंगे।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें