विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
A-huge-free-eye-check-up-camp-was-organized-on-Sunday |
विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र, आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पीटल, जिला अन्धता निवारण समिति जालोर के तत्वावधान में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया जायेगा ।
ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा 132 वाँ विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिन्द शिविर का आयोजन निकटवर्ती ग्राम निम्बावास में किया जा रहा है। इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आँखों की जांच एवं परामर्श का लाभ उठाऐं । उक्त शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बावास में आयोजित किया जायेगा ।
शिविर में सभी मरीजों के आँखों की जाँच निःशुल्क की जाएगी ।
जिन मरीजों को ऑपरेशन करवाना है, वह अपनी तैयारी के साथ आवें तथा अपना आधार कार्ड साथ लेकर आवें । मरीजों का अत्याधुनिक पद्धति से बिना टांके का ऑपरेशन (मोतियाबिन्द) कर लैंस प्रत्यारोपण फ्री किया जायेगा ।
डॉ. राजेश विश्नोई (फेको सर्जन) ग्लोबल नैत्र संस्थान अपनी टीम सहित सेवाएं देंगे । सभी का ऑपरेशन आदिनाथ फतह ग्लोबल नैत्र संस्थान जालोर में बिना चीर-फाड़ के अति आधुनिक मशीन द्वारा लैंस डालकर निःशुल्क किया जायेगा । सभी महानुभावों से अनुरोध है कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को देवें तथा शिविर में आने हेतु प्रेरित करें। शिविर सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु
बी. के. गीता बहन राज योग केन्द्र भीनमाल से 9414051650 सम्पर्क कर सकते हैं । स्व. गजाराम पुत्र रगाराम पटेल की स्मृति में नरिंगाराम पुत्र रगाराम पटेल के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें