पीएचईडी द्वारा बकाया बिल जमा करवाने व अवैध कनेक्शन नियमित करवाने के लिए किया जा रहा भोंपू से प्रचार - JALORE NEWS
![]() |
Action-will-be-taken-if-the-consumer-does-not-deposit-the-outstanding-bill-amount |
उपभोक्ता द्वारा बकाया बिल राशि जमा नहीं करने पर की जाएगी कार्यवाही - Action will be taken if the consumer does not deposit the outstanding bill amount
जालोर ( 2 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जल स्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी के बिल की बकाया राशि जमा करने के लिए विभागीय कार्मिकों द्वारा डोर-टू-डोर आग्रह करने एवं सूचना देने के उपरांत भी बकाया बिल की राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही तीव्र गति से की जा रही हैं।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता राकेश कुमार सैनी द्वारा गुरूवार को सम्पूर्ण जालोर शहर में पानी के बकाया बिल एवं अवैध कनेक्शनों के जागरूकता को लेकर भोंपू प्रचार करने की शुरूआत की गई जिससे आमजन को बकाया बिल जमा करने एवं अवैध कनेक्शनों को नियमित करने के लिए जानकारी प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बताया कि जालोर शहर में हर गली में नियमित रूप से विभाग द्वारा भोंपू प्रचार के माध्यम से उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करवाने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसके उपरांत यदि कोई उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए जल कनेक्शन विच्छेद करने के साथ ही पीडीआर एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें