सायला नगरपालिका बनने से सायला पं.स. के वार्ड संख्या 22 में सदस्य का उप चुनाव स्थगित - JALORE NEWS
![]() |
By-election-of-member-in-ward-number-22-of-Sayla-Panchayat-Samiti-postponed-due-to-formation-of-Sayla-Municipality |
सायला नगरपालिका बनने से सायला पं.स. के वार्ड संख्या 22 में सदस्य का उप चुनाव स्थगित - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 29 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका घोषित किये जाने के कारण पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव कार्यक्रम में सम्मिलित पंचायत समिति सायला के वार्ड संख्या 22 में सदस्य पद के निर्वाचन को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 24 जनवरी, 2025 को घोषित उप चुनाव कार्यक्रम में सम्मिलित पंचायत समिति सायला के वार्ड संख्या 22, पूर्व ग्राम पंचायत सायला का क्षेत्र, जो वर्तमान में नगरपालिका बनाई जा चुकी है। इसलिए वर्तमान स्थिति के अनुसार पंचायत समिति सायला के वार्ड संख्या 22 पूर्व ग्राम पंचायत सायला को स्वायत शासन विभाग द्वारा 2 सितम्बर, 2024 को जारी अधिसूचना से चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका घोषित किये जाने के कारण इस पद के लिए उप चुनाव माह-फरवरी 2025 को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें