जालोर: वन विभाग का डिकॉय ऑपरेशन, बब्बर शेर के नाखून और अन्य वन्य जीव उत्पाद जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Forest-department-s-decoy-operation-lion-s-nails-and-other-wildlife-products-seized |
जालोर: वन विभाग का डिकॉय ऑपरेशन, बब्बर शेर के नाखून और अन्य वन्य जीव उत्पाद जब्त - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS सायला उपखंड क्षेत्र के सियावट कस्बे में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने गुप्त डिकॉय ऑपरेशन के दौरान बड़े स्तर पर वन्य जीव उत्पादों की तस्करी का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 11 बब्बर शेर के नाखून, दो गैंडे की चमड़ी से बने कड़े, और एक हाथी दांत का ब्रेसलेट बरामद किया गया। वन विभाग ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई जालोर के उप वन संरक्षक देवेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई। ऑपरेशन की शुरुआत गुजरात के मुख्य वन संरक्षक के रमेश द्वारा दी गई सूचना के आधार पर हुई, जिसे जोधपुर संभागीय मुख्य वन संरक्षक आरके जैन ने जालोर टीम तक पहुंचाया।
इंस्टाग्राम के जरिए चल रहा था अवैध व्यापार
जांच के दौरान यह सामने आया कि वन्य जीव अवशेषों से बने उत्पादों की खरीद-फरोख्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए की जा रही थी। इसी के आधार पर टीम ने सियावट स्थित "लक्ष्मी फैशन एंड साफा हाउस" और जीवाणा स्थित "मारवाड़ी साफा हाउस" पर फर्जी ग्राहक बनकर छापा मारा।
गिरफ्तार आरोपी और मुख्य सरगना की तलाश
इस कार्रवाई में "लक्ष्मी फैशन एंड साफा हाउस" के मालिक नरेंद्रसिंह पुत्र छैलसिंह रावणा राजपूत और "मारवाड़ी साफा हाउस" के मालिक हस्ताराम पुत्र भबूताराम कलबी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान इनसे सप्लाई चेन से जुड़ी व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं।
इनका कहना है कि
वन विभाग की टीम ने बताया कि इस तस्करी का मुख्य सरगना जालमसिंह राव, जो "बालाजी मोबाइल एंड रिपेयरिंग पॉइंट" का मालिक है, का नाम सामने आया है। उसकी तलाश के लिए कार्रवाई जारी है।
क्षेत्र में हड़कंप
वन विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में वन्य जीव उत्पादों की तस्करी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। उप वन संरक्षक देवेंद्र सिंह भाटी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें। विभाग ने वन्य जीव संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए इस मामले में जल्द ही और बड़े खुलासे की संभावना जताई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें