नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मेले, कुश्ती दंगल और प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत - ALWAR NEWS
![]() |
Leader-of-Opposition-Tikaram-Julie-participated-in-the-fair-wrestling-competition-and-talent-award-ceremony |
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मेले, कुश्ती दंगल और प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत - ALWAR NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
अलवर ( 13 जनवरी 2025 ) ALWAR NEWS नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाकपुरी में श्री श्री 1008 श्री प्रीतम दास जी महाराज के मेले एवं कुश्ती दंगल समारोह में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि प्रीतमदास जी महाराज का जीवन और उनकी शिक्षा एक दीपक की तरह है, जो चारों ओर उजाला फैलाती हैं। हमें उनकी शिक्षाओं से जीवन के प्रति एक बोध विकसित करना चाहिए और परमार्थ और परोपकार की भावना के साथ जीवन जीना चाहिए।
उन्होंने यहाँ मंदिर जाकर मत्था टेका और पूजा अर्चना की।
उन्होंने कहा कि स्वामी प्रीतम दास का व्यक्तित्व चमत्कारी था। उन्होंने सदैव व्यावहारिक नजरिया रखा।
जूली ने प्रतिभा सम्मान समारोह व लोहड़ी महोत्सव में विद्यार्थियों का किया सम्मान
जूली ने जमालपुर चौराहा, मुंडिया में निर्वाण एकेडमी विद्यालय की ओर से सैनिक, नवोदय एवं स्काउट में चयनित हुए विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह व लोहड़ी महोत्सव में पहुंचकर विद्यार्थियों का सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है।
इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सावित्री मीणा, पेमाराम, कमल चौधरी, सुरेश मीणा, किशोरी, विजय चौधरी, गोपाल गुर्जर, साजिद खान, नितिन धाकड़, रहमत खान, युसूफ अली, सतीश चौधरी , रूप सिंह केरवा, महावीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें