₹15,000 के इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार, अफीम सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश - JALORE NEWS
![]() |
Smuggler-with-a-bounty-of-₹15,000-arrested-opium-supply-racket-busted |
₹15,000 के इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार, अफीम सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 27 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो साल से फरार ₹15,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना रामसीन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए अफीम सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश किया। आरोपी मिसराराम पुत्र हरीराम जाति जाट, निवासी भाटीप, पुलिस थाना करड़ा, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बच रहा था।
एसपी ज्ञानचंद यादव का बयान
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव ने इस ऑपरेशन पर बयान देते हुए कहा,"जालोर पुलिस मादक पदार्थ तस्करी और अपराधियों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। हमारी प्राथमिकता है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह खत्म किया जाए और युवाओं को इस खतरे से बचाया जाए। यह गिरफ्तारी हमारी प्रतिबद्धता और जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
अपराधी मिसराराम पर मुकदमा संख्या 128/2023, धारा 8/17, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने भीनमाल कस्बे में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने 500 ग्राम अवैध अफीम और 70 ग्राम अफीम का दूध गोविंद प्रसाद और रायमल को सप्लाई किया था।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं ये आरोपी
1. गोविंद प्रसाद पुत्र झगरू (जाति रावत, उम्र 25 वर्ष): निवासी तिलोई, जिला अमेठी, उत्तर प्रदेश।
2. रायमल पुत्र डालुराम (जाति जाट, उम्र 63 वर्ष): निवासी भागलभीम, थाना भीनमाल।
सख्त अभियान के तहत काम कर रही पुलिस टीम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
श्री तेजू सिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना रामसीन।
श्री ओमप्रकाश, कानि 342।
श्री भागीरथ राम, कानि 876।
श्री सुरेंद्र, कानि 1004।
जालोर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति
जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अपना रुख सख्त कर लिया है। एसपी यादव ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।
अवैध अफीम का सप्लायर गिरफ्तार
आरोपी मिसराराम ने 500 ग्राम अवैध निर्मित अफीम और 70 ग्राम अफीम का दूध गोविंद प्रसाद और रायमल को सप्लाई किया था। पुलिस ने भीनमाल कस्बे में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। मिसराराम पर पहले ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 128/2023 दर्ज था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
रामसीन थाना अधिकारी श्री तेजू सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 128/2023, धारा 8/17, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित आरोपी मिसराराम को भीनमाल कस्बे से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने 500 ग्राम अवैध अफीम और 70 ग्राम अफीम का दूध गोविंद प्रसाद और रायमल को सप्लाई किया था।
पुलिस का कड़ा संदेश
इस कार्रवाई से न केवल तस्करों में भय पैदा हुआ है, बल्कि आमजन को यह विश्वास हुआ है कि जालोर पुलिस अपराधों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह तत्पर है।
जालोर पुलिस: अपराधियों के लिए सख्ती, जनता के लिए सुरक्षा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें